Upcoming IPO Apollo Green ओपन होने से पहले शेयर्स खरीदने का मौका


Apollo Green Energy Limited (AGEL) is preparing to launch an initial public offering (IPO) in 2025, यह समाचार बिजनेस स्टैंडर्ड ने 5 नवंबर को प्रकाशित किया था। आईपीओ साइज 10000 करोड रुपए का होगा। कंपनी के सीईओ श्री संजय गुप्ता ने इस समाचार की पुष्टि की है। तभी से लोग अपोलो ग्रीन के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी इस लिस्ट में है तो इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आईपीओ के ओपन होने से पहले भी आपको अपोलो ग्रीन के शेयर्स मिल सकते हैं। 

About Apollo Green Energy Limited and financial

यह कंपनी Apollo International Group की सब्सिडियरी कंपनी है। इसकी करंट बुक वैल्यू 3500 करोड़ है। पूरे भारत में 25 00 करोड़ के प्रोजेक्ट अंडर डेवलपमेंट है। सन 2021-22 में इस कंपनी का कारोबार 325 करोड़ के लगभग था। 31 मार्च 2024 को क्लोज हुई फाइनेंशियल बुक्स में इसका कारोबार 325 करोड़ से बढ़कर 1175 करोड़ हो गया है। सिर्फ 2 साल में 260% से ज्यादा वृद्धि हुई है। 

Apollo Green Energy Limited Share Available here

इतिहास गवाह है, बाजार में सबसे ज्यादा प्रॉफिट उस इन्वेस्टर को होता है, जो किसी भी कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने से पहले इन्वेस्टमेंट करता है। कई सारे इन्वेस्टर तो लिस्टिंग वाले दिन प्रॉफिट बुकिंग करते हैं। IPO LISTING GAIN तो तब होती है जब आईपीओ का अलॉटमेंट हो जाए और आपको शेयर्स मिल जाए, परंतु आजकल यह बड़ी टेढ़ी खीर हो गई है। छोटी-छोटी कंपनियों के आईपीओ 700X तक अप्लाई हो रहे हैं। यदि आप इस लाइन से बचना चाहते हैं तो आपको मार्केट चेंज करना चाहिए। अनलिस्टेड शेयर्स मार्केट में अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स मौजूद हैं। आप अभी और आज ही खरीद सकते हैं। 

Apollo Green Energy Limited Investment chart

₹10 फेस वैल्यू वाला शेयर, ₹390 में मिल रहा है। एक बार में काम से कम 100 शेयर्स खरीदने होंगे। इसके कारण आपका इन्वेस्टमेंट कम से कम 39000 होगा। अनलिस्टेड मार्केट में अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स का All Time Low 388 रुपए और All Time High ₹500 है। 

Apollo Green Energy Limited Unlisted Shares Disclaimer

कंपनी के सीईओ श्री संजय गुप्ता ने कहा है कि सन 2025 में अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लेकर आने वाले हैं लेकिन जब इन्वेस्टमेंट का विचार करते हैं तो सिर्फ स्टेटमेंट पर विश्वास नहीं करते। long Term Investment का टारगेट लेकर अनलिस्टेड शेयर्स खरीदे जा सकते हैं, क्योंकि जब तक कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं होगी तब तक इस कंपनी के शेयर्स बेचना थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपका इन्वेस्टेड अमाउंट ब्लॉक हो सकता है।

डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *