MP Morning News: ओंकारेश्वर जाएंगे CM डॉ मोहन, PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष करेंगे PC, तबलीगी इज्तिमा का समापन आज, स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ फिर देगा धरना
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज ओंकारेश्वर जाएंगे। जहां वे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री एकात्म-धाम के निर्माण की अद्यतन स्थिति से भी अवगत होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सोमवार को सुबह 11:30 बजे भोपाल से जिला खंडवा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे एकात्मधाम पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे स्थानीय कार्यक्रम और समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे ब्रह्मपुरी घाट पर आगमन, स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 4:20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। सीएम शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा बैठक करेंगे। प्रस्तावित गीता जयंती, तानसेन उत्सव एवं विकास पर्व के संबंध में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।
पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोनों नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11:30 बजे एक साथ प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: BREAKING: भोपाल का नाम होगा ‘भोजपाल’! मेला समिति अध्यक्ष और भजन गायिका शहनाज अख़्तर ने CM मोहन से की बड़ी मांग
तबलीगी इज्तिमा का समापन आज
आज चार दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा का समापन होगा। दिल्ली मरकज के मौलाना साद दुआ ए खास करवाएंगे। दुआ में शामिल होने के लिए लाखों लोग इज्तिमा स्थल पहुंचे हुए है। तेज़ ठंड के बावजूद लोगों का इज्तिमागाह पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन दिनभर बयानों का दौरचला। उलमाओं ने अपने बयानों से लोगों को अच्छे काम करने की हिदायत दी है।
हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी 11 दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे! स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ विभाग आज फिर धरना देगा। सोमवार को प्रदेशभर के जिलों से फिर ज्ञापन दिया जाएगा। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 नवंबर से निरंतर चरणबद्ध आंदोलन किया रहा है। एमपी के समस्त जिलों प्रदर्शन कर विभाग का ध्यानाकर्षित कराया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m