Instagram पर Live Location कैसे शेयर करें, एवं 3 नए फीचर पढ़िए


Instagram अपनी Direct Messaging Service को स्ट्रांग कर रहा है। इसके लिए पिछले कुछ दिनों में कई नए फीचर्स लॉन्च किए गए। सारी गतिविधियों का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि, लोग केवल REEL के लिए नहीं बल्कि अन्य कामों के लिए भी इंस्टाग्राम का उपयोग करें। 

Instagram Live Location Sharing

यह तो आपको पता ही चल गया है कि इंस्टाग्राम पर रियल टाइम लोकेशन को शेयर किया जा सकता है। आप अपने किसी भी मित्र या फिर किसी भी ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह लोकेशन सबको सिर्फ 1 घंटे तक दिखाई देगी। उसके बाद अपने आप क्लोज हो जाएगी। यह एक फायदे और नुकसान वाली बात है। फायदा यह है क्या आपको अपनी लाइव लोकेशन को स्टॉप नहीं करना पड़ेगा। वह ऑटोमेटेकली स्टॉप हो जाएगी लेकिन नुकसान यह है कि यदि आप किसी सिचुएशन में है तो इस बात की संभावना भी है कि जब तक कोई आपकी लोकेशन ट्रैक करते हुए आपके पास तक आए तब तक आपकी लोकेशन शेयरिंग ऑटोमेटेकली स्टॉप हो जाए। 

Instagram Location PIN for Meeting

यह काफी बढ़िया फीचर है। इसके माध्यम से आप किसी एक लोकेशन को PIN कर सकते हैं। उसके बाद वह लोकेशन अपने मित्र को या फिर समूह के सभी सदस्यों को ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। इस प्रकार सबको एक साथ पता चल जाएगा कि मीटिंग के लिए किस स्थान पर आना है। भारत में ज्यादातर इवेंट्स में वेन्यू की लोकेशन शेयर करनी पड़ती है। यह मैन्युअल करना होता है। जब जी मेहमान का फोन आ जाए, उसे व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर कर देते हैं। इसके लिए आपका वेन्यू पर होना जरूरी होता है परंतु इंस्टाग्राम के Location PIN वाले फीचर्स से MAP आपके ऊपर किसी भी स्थान को PIN कर सकते हैं। वहां पर आपकी फिजिकल प्रेजेंस अनिवार्य नहीं है। 

Instagram पर Live Location शेयर करने का तरीका

  1. सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लिकेशन अपडेट करें। 
  2. जिसके साथ लोकेशन शेयर करनी है उसे व्यक्ति अथवा ग्रुप की चैट ओपन करें। 
  3. मैसेज बॉक्स के पास Location Icon दिखाई देगा। 
  4. यदि आपको Location Icon दिखाई नहीं दे रहा है तो कृपया प्रतीक्षा करें संभव है कि यह आपके देश में रोल आउट नहीं किया गया। 
  5. Location Icon पर TAP करने के बाद आपको Share Live Location दिखाई देगा। 
  6. Share Live Location विकल्प का चुनाव करते ही आपकी लोकेशन शेयर हो जाएगी। 
  7. आप समय सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं लेकिन यह अधिकतम एक घंटा होगी। 

Instagram Custom Nicknames 

Custom Nicknames के माध्यम से आप इंस्टाग्राम में प्राइवेट चैट्स में अपने किसी भी मित्र को निकनेम से SAVE कर सकते हैं। इस फीचर के अपने फायदे और नुकसान है। निक नेम के माध्यम से उन यूजरनेम को पहचाना आसान हो जाता है जो या तो बहुत लंबा होता है या फिर किसी दूसरे कारण के चलते उसको याद रख पाना काफी जटिल हो जाता है। 

Instagram New Sticker Packs

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए 17 नए Sticker Packs रिलीज कर दिए हैं। इसमें टोटल 300 नए डिजाइन है। यह आपकी अभिव्यक्ति और चैटिंग को और अधिक मजेदार बना देगा। आप ज्यादा आसानी से लोगों को अपनी बात समझा पाएंगे। अधिक उपयोग होने वाले स्टिकर को Favorites List में शामिल कर सकते हैं। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *