रफ्तार का कहर: कार ने बाइक सवार 3 युवक को रौंदा, फरार ड्राइवर की तलाश जारी
धमेंद्र यादव, ओरछा। एपमी के ओरछा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक हाई स्पीड कार ने बाइक सवार 3 युवक को रौंद दिया. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
कार की नंबर प्लेट में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया खिला हुआ है. इधर, हादसे में घायल युवकों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और कार सवार लोगों की तलाश में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m