MP का ‘बाहुबली’ पुलिसकर्मी: सीने पर रखकर तुड़वाता है पत्थर, दांत में रस्सी बांधकर खींच लेता है 5 कार, यूट्यब पर ‘स्टील मैन’ का Video देख आया था आइडिया
कमल वर्मा, ग्वालियर। पुलिस के कैरेक्टर की तुलना हमेशा सिंघम से की जाती है। लेकिन ग्वालियर के एक पुलिसकर्मी को बाहुबली और आयरन मैन कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पुलिसकर्मी के हाथों की पकड़ से लेकर दांतों की जकड़ काफी मजबूत है। वह दातों के सहारे पांच कार खींचने के साथ अपने सीने पर पत्थर रखकर तुड़वा लेते हैं। साथ ही एक उंगली के सहारे स्कॉर्पियों खींच लेते हैं।
उत्तर प्रदेश के सुनील ग्वालियर आईजी ऑफिस में हैं पदस्थ
दरअसल, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पुलिसकर्मी सुनील यादव ग्वालियर आईजी ऑफिस में पदस्थ हैं। उनके पिताजी एक बड़े पहलवान थे और उनका जाना माना नाम था। पिता को देखकर सुनील के मन में भी अपनी एक पहचान बनाने की जिज्ञासा आई। इसके बाद इस बाहुबली पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के साथ-साथ अपनी फिटनेस का ध्यान रखना शुरू कर दिया।
यूट्यब पर ‘स्टील मैन’ का वीडियो देख आया आइडिया
साल 2016 में सुनील ने यूट्यूब पर ‘स्टील मैन’ का एक वीडियो देखा, जिसमें वह अपने दांतों के सहारे रस्सी से गाड़ी खींचते हुए दिखाई दिया। बस वहीं से उन्हें आइडिया आया और उन्होंने अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया। पहले उन्होंने एक एक्टिवा में रस्सी बांधकर अपने दांतों से रोका। इसके बाद धीरे-धीरे भारी वजन उठाने लगे। ऐसा करते-करते उन्होंने अपने दांतों की जकड़ और भी मजबूत कर ली।
सीने पर रखकर तुड़वाते हैंपत्थर
इसके बाद सुनील ने एक कार को अपने दातों में रस्सी बांधकर खींचना शुरू किया। जिसके बाद धीरे-धीरे पांच कारों को खींचने लगे। वह अपने दातों की जकड़ को इतना मजबूत रखते हैं कि पांच कारों को एक साथ खींचते हुए कई मीटर दूर तक ले जाते हैं। इसके साथ-साथ वह अपने सीने पर पत्थर रखकर हथोड़ा से पत्थर को तुड़वाते हैं।
उंगलियों से खींच लेते हैं स्कॉर्पियो
बाहुबली पुलिसकर्मी दोनों हाथों की मजबूती दिखाते हुए दो बुलेट बाइक को रस्सी के सहारे एक साथ रोक लेते हैं। उंगलियों के सहारे स्कॉर्पियो खींच लेते हैं। साथ ही कुश्ती के साथ-साथ स्पोर्ट्स में उनकी काफी रुचि है। ऐसे उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग मजबूर हो जाते हैं।
26 जनवरी में करतब दिखाने की मांगेंगे परमिशन
ऐसा करते-करते सुनील यादव अब सुनील बाहुबली बन गए और अब इसे आयरन मैन और बाहुबली माना जाता है। उन्होंने मन बना लिया है कि 2025 में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर SF ग्राउंड में हर साल होने वाली प्रतियोगिताओं में परमिशन लेकर सुनील वह भी अपना करतब दिखाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m