BJP नेता ने अपने ही पूर्व विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस MLA बाबू जंडेल को किया चैलेंज, कहा- रिकॉर्डिंग को लेकर एसपी से मिलकर करवाओ शिकायत
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम लखन नापा खेडली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय पर दो तरह की बात करने और लोगों को बार-बार भेजकर उनकी जानकारी कराने के आरोप लगाते हुए उन्हें चाकलोन बताया.
भाजपा नेता ने कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल को चैलेंज करते हुए कहा कि लोगों को यह कहकर मूर्ख मत बनाओ के मेरी सरकार नहीं है. मैं क्या करूं, जनता के लिए लड़ो. उन्होंने कांग्रेस विधायक जंडेल के समर्थक चीनी पर गौ हत्या और तस्करी के आरोप लगाकर कहा कि गौ हत्यारों को मैं देखूंगा. उन्होंने ने चीनी को जूते मारने की बात कहते हुए कहा कि इस रिकॉर्डिंग को लेकर तुम एसपी से मिलो, करवाओ मुकदमा, तुम्हारी जैदा की जमीन को कब्र में मिला देंगे.
उन्होंने श्योपुर और पूरे देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए विशेष समुदाय को जिम्मेदार ठहराया है. उत्तर प्रदेश में माता विसर्जन के दौरान हुई. घटना का भी उन्होंने जिक्र किया है. उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वह जातियों में न बटें. बता दें कि पिछले महीना शहर के भोई मोहल्ले में उपद्रव होने के बाद भाजपा नेता राम लखन नापा खेड़ी ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद किसी ने राम लखन नापा खेड़ली को लेकर कोई कमेंट किया था. ऐसे लेकर उन्होंने 8 मिनट 12 सेकंड का वीडियो बनाकर, पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय और कांग्रेस विधायक सहित तमाम लोगों को घेरा है और इस तरह के आरोप लगाए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m