Khajuraho International Film Festival: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्टर रोहिताश गौर 11 दिसंबर को पहुंचेंगे खजुराहो, हॉलीवुड के फेमस राइटर-डायरेक्टर भी करेंगे शिरकत
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। Khajuraho International Film Festival: 10वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले टीवी कलाकार, फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर्स के फिल्म महोत्सव में शामिल होने की सहमति के वीडियो जारी हुए हैं. फिल्म महोत्सव में 11 दिसंबर को दिल बेचारा, गैंग ऑफ वासेपुर, रमन राघव 2.0, दंगल, लाल सिंह चड्ढा, बजरंगी भाईजान, जैसी लगभग 30 फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा खजुराहो पहुंचेंगे. वहीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ में तिवारी जी का रोल अदा करने वाले कलाकार रोहिताश गौर खजुराहो इंटरनेशनल फेस्टिवल में पहुंचकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरेंगे.
10 दिसंबर को पहुंचेंगे लेखक और निर्देशक पंकज झा
अभिनेता, चित्रकार, लेखक और निर्देशक के रूप में जाने जाने वाले पंकज झा 10 दिसंबर को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे. पंकज झा के पंचायत वेब सीरीज में विधायक के रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, वैसे फिल्मोग्राफी में ब्लैकफ्राइडे, गुलाल, चमेली, अनवर, मातृभूमि जैसी फिल्मों अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं.
हॉलीवुड के प्रसिद्ध राइटर डायरेक्टर मुस्तफा ओजगुन भी होंगे शामिल
पेरिस के जाने माने हॉलीवुड डायरेक्टर मशहूर तुर्की फिल्म निर्माता मुस्तफा ओजगुन खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के 10वें संस्करण में शामिल होंगे. मानवता और लचीलेपन की अपनी मार्मिक खोज से दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करने वाले ओजगुन अपनी दो सबसे प्रशंसित फिल्में, कोविड-19, ग्राउंड जीरो और द पिंक थीफ को फिल्म फेस्टिवल में पेश करेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m