MP NEWS – दतिया के जिला शिक्षा अधिकारी पॉलिटिक्स करते हैं, ट्रांसफर करो, चुनाव आयोग
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री उदित नारायण मिश्रा के ट्रांसफर आर्डर जारी हुए हैं। यह आदेश चुनाव आयोग द्वारा दिया गया। आदेश में लिखा है कि श्री उदित नारायण मिश्रा पॉलिटिक्स करते हैं। मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल पार्टियों से संबंध रखने वाले सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर देने का प्रावधान है।
श्री संजय कुमार श्रीवास्तव उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, कार्यालय कलेक्टर दतिया का अर्द्धशासकीय पत्र क्र./ क्यू/स्टेनो/शिक्षा/7809 /23.11.2022, के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि श्री उदित नारायण मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया, जिला दतिया में विगत 3 वर्षों से अधिक लगातार दतिया में पदस्थ है।
कलेक्टर दतिया के द्वारा पूर्व में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को प्रेषित अर्द्धशासकीय पत्र से पुष्टि होती है कि श्री उदित नारायण मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया, की राजनैतिक रूप से संबद्धता है। अतः निर्वाचन की निष्पक्षता एवं शुचिता बनाए रखने हेतु श्री उदित नारायण मिश्रा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया, जिला दतिया को भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र से स्थानांतरण कर अवगत कराने का कष्ट करें।