सुबह मंत्री ने ली बैठक, शाम को अतिक्रमण हटाने सड़कों पर उतरा अमला, सबसे व्यस्तम इलाके में चला बुलडोजर
कुमार इंदर, जबलपुर। आज सुबह लोक निर्माण मंत्री की ली गई मैराथन बैठक का असर शाम होते ही दिखने लगा। यही वजह है कि पूरा प्रशासनिक अमला बुलडोजर के साथ शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक गंजीपुरा में हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंच गया।
दरअसल, आज सुबह लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी थी कि शहर के अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त करना है। जिसका असर मीटिंग के कुछ घंटे बाद ही दिखने लगा। जबलपुर कलेक्टर, एसपी एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अमले के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाते हुए नजर आया।
यह अतिक्रमण की कार्रवाई गंजीपुरा इलाके में की गई। जहां पर बुलडोजर पहुंचते ही व्यापारियों में भगदड़ मच गया कुछ लोगों ने तो अपने आप से दुकान पीछे कर ली तो वहीं कुछ दुकानों को प्रशासनिक अमले ने हटाया। प्रशासनिक अमले ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि इस तरह से अतिक्रमण करके व्यापार नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने व्यापारियों को कहा है कि वह अपने दायरे में रहकर दुकान चलाए जिससे उन्हें और आने वाले लोगों को भी सहूलियत मिल सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m