पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर की योग्यता पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा के एजेंट की तरह कर रहे काम
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड में DAP खाद का संकट गहराया हुआ है, जिसके लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रही है. इसके बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. फसलों की बुआई का वक्त निकलता जा रहा है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है. वहीं अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कलेक्टर की योग्यता पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों किसान खाद के लिए सड़कों पर रात गुजारने के लिए मजबूर थे. जब किसान परेशान था, चक्काजाम कर रहा था, तब प्रशासन सो रहा था. जब किसानों के मुद्दे को मीडिया ने उठाया तो कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मीडिया फैला रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कलेक्टर की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कलेक्टर को किसानों की समस्या और लोगों की समस्या दिखाई नहीं देती है. वह भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m