DGP सुधीर सक्सेना की विदाई समारोह में बेटी बनी परेड कमांडर, शहीदों को किया याद, कैलाश मकवाना ने संभाला पदभार
भोपाल। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में किया गया। डीसीपी इंटेलिजेंस सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर परेड कमांडर कमान संभाली। आठ प्लाटून और पुलिस बैण्ड दल ने विदाई परेड की।
DGP सुधीर सक्सेना ने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ। सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक अत्यंत भव्य परेड का आज आपने प्रदर्शन किया है। इसके लिए मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इनके आत्मदान की नींव पर ही एमपी पुलिस की गौरवशाली इमारत खड़ी हुई है।
नक्सल मोर्चे को लेकर की पुलिस की तारीफ
उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में नक्सलवाद के विरूद्ध मध्यप्रदेश पुलिस ने अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की हैं। पिछले लगभग ढाई सालों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या, उससे पिछले 25 वर्ष में धराशायी किये गये नक्सलियों की कुल संख्या से अधिक है। इन पर लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था। पहली बार मध्यप्रदेश पुलिस ने डिवीजनल कमेटी स्तर के नक्सलियों को धराशायी किया गया तथा पहली बार एके-47 जैसे हथियार बरामद किये गये। कई इनामी नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया।
सीएम डॉ. मोहन का किया धन्यवाद
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें प्रदान हमारा कर्तव्य है। मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूं कि भोपाल में 50 बेड के पुलिस अस्पताल का शुभारंभ उनकी व्यक्तिगत रूचि के कारण ही हो सका। यह अस्पताल पुलिस कर्मियों को स्वस्थ्य रखने की दिशा में निश्चित ही मील का पत्थर सिद्ध होगा।
आखिर में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि मैं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के रूप में कैलाश मकवाना की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि जो स्नेह व सहयोग आप सभी ने मुझे दिया वह उन्हें भी प्राप्त होता रहेगा। वे एक अत्यंत ही ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व व्यावसायिक रूप से दक्ष अधिकारी हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस नई ऊंचाइयों को छूएगी तथा नई दिशा व दृष्टि के साथ उच्च मनोबल से सराबोर होकर आगे बढ़ेगी।
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कैलाश मकवाना को सौंपा बेटन
विदाई परेड के बाद वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेटन सौंपा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m