केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला: पत्रकार, पुलिस और सुरक्षाकर्मी घायल, जलकुंभी निकासी मशीन का उद्घाटन स्थगित
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी के सेलिंग क्लब पर जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 करोड़ 20 लाख कीमत की ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे। तभी ये घटना घटित हो गई। इस घटना में कई पत्रकार, पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुएं के कारण मधुमक्खियां क्रोधित हो गईं और उन्होंने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया। मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
बतादें कि, प्रदेश में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील रामसर साइट में जलकुंभी की वर्षों से समस्या चली आ रही है। जिससे आज निजात मिलने ही वाला था कि मधुमक्खियों के हमले से उद्घाटन रुक गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m