CM मोहन ने पूर्व पीएम के बयान को बताया शर्मनाक: कांग्रेस बोली- बीजेपी कर रही तुष्टिकरण की राजनीति 


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पहले चरण के मतदान के बाद चुनावी बयानी का पारा सातवें आसमान पर पहुंचता जा रहा है। दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी के बयान को आगे बढ़ाते हुए सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मनमोहन सरकार के इतिहास के पन्नों को एक बार फिर हरा किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तब कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव ने इसे शर्मनाक बताया।

जेपी नड्डा की जनसभा: ‘इंडिया’ गठबंधन को बताया घोटालेबाज, कहा- ‘ये सारे लोग चोर-चोर मौसेरे भाई’

बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति करती है- कांग्रेस 

उधर, कांग्रेस ने मामले पर कहा कि बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति करती है। यही कारण है सालों पुरानी बात को कब्र से खोदा जा रहा है। कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज ने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो बात कही थी, उस पर चर्चा हो चुकी है। पीएम मोदी ने कटे हुए वीडियो पर बात कही और बखेड़ा भी खड़ा किया। हालात ऐसे है कि बीजेपी के पास मुद्दे और उपलब्धि नहीं हैं। लिहाजा मुसलमान के नाम पर ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है। बीजेपी की नजर में मुसलमान होना अपराध हो गया है। तुष्टिकरण की राजनीति बीजेपी कर रही है। सांप्रदायिकता फैला रही है। नफरत की राजनीति की जा रही है। 

दिग्विजय सिंह की अपील हुई बेअसर: राजगढ़ सीट पर इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बीजेपी ने ली चुटकी 

बीजेपी ने किया पलटवार 

जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। बीजेपी नेता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन का यह बयान रिकॉर्ड पर है। तब मनमोहन ने आधिकारिक बैठक में कहा था देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है। उस समय भी बीजेपी ने मुद्दा उठाया था और बाद में भी कई स्तर पर उठाया। सांप्रदायिकता के आधार पर वोट बैंक बनाने के आधार पर राजनीति कांग्रेस की बिल्कुल गलत है। लिहाजा उस समय हुई गलती को अब स्वीकार करने में हर्ज नहीं होना चाहिए। कांग्रेस आज भी जिन्ना की राजनीति पर चल रही है। देश का विभाजन कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम भी कांग्रेस के डीएनए में शामिल है।

सीएम-मोहन-cm-mohan-yadav

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *