राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। ममेरा भाई ही हत्या का आरोपी निकला। आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ एकतरफा प्रेम प्रसंग था। मृतक को इसकी जानकारी लगी तो वह नाराज हो गया। आरोपी ने इसी के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया और झाड़ियों में शव फेंककर भाग निकला। यह पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 26 नवंबर को झाड़ियों में एक युवक की खून से सनी लाश मिली। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे, वहीं कपड़ों पर खून के धब्बे भी मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: झाड़ियों में मिली युवक की लाश: चेहरे पर गहरे चोट के निशान, कपड़ों पर खून के धब्बे, जताई जा रही ये आशंका
पुलिस ने शक के आधार पर ममेरा भाई को पकड़ा और पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ एकतरफा प्रेम प्रसंग था। यह बात मृतक को पता चल गई, जिससे आरोपी आग बबूला हो गया और 25 नवंबर को उसे मौत के घाट उतार दिया। चाकू से सिर और चेहरे पर हमला कर उसकी बेदर्दी से हत्या कर दी थी। मर्डर के बाद होलीक्रास स्कूल के पास झाड़ियों में लाश फेंककर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m