MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
इमरान खान, खंडवा। शहर में पूर्व में हुए तिहरे हत्याकांड और आतंकवाद के विरोध में राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने गुरुवार (28 नवंबर) को मशाल मार्च निकाला. यह कार्यक्रम बड़ाबम चौक पर शाम 7.00 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वकील नाजिया इलाही खान और हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में विधायक राजा ने AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में ओवैसी ने नारा लगाया था, जय फिलिस्तीन. इस लिए मैं ओवैसी और इनके जैसे जितने भी हैं, उनको एक ऑफर देना चाहता हूं कि इजराइल और फिलीस्तीन के बीच में लड़ाई, लेकिन भारत में फिलिस्तीन के समर्थन में झंडा लहरा रहे हैं, स्लोगन लग रहे हैं. ओवैसी जैसे लोग सड़कों पर आ रहे हैं तो मैं उनको एक ऑफर देना चाहता हूं कि जितने बोलो उतनी फ्लाइट हम बुक कर देंगे, जितने कहो इतने टिकट हम लगा देंगे, इन लोगों को फिलिस्तीन जाना है तो जा सकते हैं.
विधायक टी राजा का बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहा अत्याचार, संतों को अंदर डाला जा रहा है, इस्कॉन मंदिर पर ताला लगने का प्रयास किया जा रहा है. बांग्लादेश को भारत किस तरह सबक सिखाएगा, ये वह के जिहादी देखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के भी कुछ राज्यों में हिंदू पर अत्याचार हो रहे है, पश्चिम बंगाल में देख सकते हैं, जहां आज भी हिंदुओं पर अत्याचार जारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m