AIIMS में नौकरी के नाम पर ठगी: ट्रेनिंग के बाद दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 40 लोगों से ऐंठे लाखों रुपए
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जॉब दिलाने के नाम पर करीब 40 लोगों से लाखों की ठगी की गई। विश्वास जीतने के लिए एम्स के अंदर ट्रेनिंग दिलवाता था। आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगर आपसे भी एम्स में नौकरी दिलाने की बात कही जा रही है तो सवाधान हो जाए। जी हां, भोपाल एम्स में जॉब दिलाने के नाम पर 40 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाज ने एम्स में सुपरवाइजर, मैनेजर, ड्राइवर, हाउसकीपिंग, हेल्पर ,कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की।
ये भी पढ़ें: MP में ठंड से पहली मौत! बस स्टैंड पर मिला युवक का शव, प्रशासन ने अलाव जलाने के दिए निर्देश
लोगों का विश्वास जीतने के लिए एम्स के अंदर ट्रेनिंग दिलाता था। जालसाज ने एम्स के अंदर 10 से 15 दिन की फर्जी ट्रेनिंग दी। इतना ही नहीं फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। बताया जा रहा है कि एम्स कर्मचारी शंकर बिरलय नाम के व्यक्ति ने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: नप गए ASI साहब: SP ने किया निलंबित, सामने आई ये वजह
आरोपी एम्स अस्पताल में खुद को वर्ल्ड क्लास वेंडर का मैनेजर बताता था। जालसाज अपनी एक्टिवा में हॉस्पिटल का मोनो लगाकर घूमा करता था। वह एम्स अस्पताल के कैंसर आईपीडी से अंदर ले जाकर ट्रेनिंग करवाता था। सभी लोगों ने आरोपी की शिकायत बागसेवनिया थाने में की है। फिलहाल बागसेवनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m