‘एक जिला-एक उत्पाद’ की तर्ज पर लगाई जाएगी फसलों की फूड प्रोसेसिंग यूनिट, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा- इससे बेरोजगारी दूर होगी..
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की तर्ज पर उद्यानकी फसलों की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाईं जाएगी। राज्य सरकार इसकी कार्य-योजना तैयार करेगी। यह बात प्रदेश सरकार की उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कही है। उनका यह भी कहना है कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना जिला और संभाग लेवल पर हो जाने से उत्पादक किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सकेगा।
दो भाइयों के बीच विवाद: बड़े की बाइक में छोटे भाई ने लगाई आग, पलभर में जल कर हुई खाक
मध्य प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद के जरिए ‘आर्थिक प्रगति प्रदेश करें’ इसे लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर जिले और संभाग लेवल पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाए, इस तरह की कार्य योजना तैयार की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह हाल ही में नागपुर में आयोजित एग्रो विजन राष्ट्रीय कृषि मेला से लौट कर आए हैं। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि प्रदेश का जो हॉर्टिकल्चर एरिया है, उसके आधार पर सभी जिले चिन्हित किए गए हैं। फिर चाहे किसी भी प्रकार के मसाले, धनियां,मिर्ची, हल्दी, प्याज, लहसुन की खेती हो, ऐसे सभी बेल्ट और जिले चिन्हित किए गए हैं।
जहां अलग-अलग तरह की पैदावार होती है। वहां क्लस्टर बनाकर किसानों को सरकार की तरफ से और मजबूत बनाया जा रहा है। ऐसे में जो अच्छी पैदावार के बाद जो उत्पादन बड़ा है उन्हें उनकी फसल के अच्छे दाम मिले उसके लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट की भी जरूरत है। ऐसी सुविधा किसानों को स्थानीय लेवल पर मुहैया कराई जाएगी। काफी कुछ बेरोजगारी भी इससे दूर होगी। क्योंकि नई और उन्नत वैज्ञानिक तरीकों के माध्यम से प्रोसेसिंग मशीनरी की चर्चा लगातार की जा रही है। मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बहुत अच्छा कार्यक्रम हुआ था, बहुत से किसानों ने उसमें पार्टिसिपेट किया। जहां से हमें बहुत कुछ जानकारी हासिल हुई।
मध्य प्रदेश अब संतरे की खेती के मामले में भी नंबर एक पर है। अब यहां संतरे की महाराष्ट्र से ज्यादा खेती मध्यप्रदेश में होती है। मध्य प्रदेश के किसानों के संतरे के दाम बाजिब मिल सके, उसके भी प्रोसेसिंग प्लांट लगे और कई तरह के खाने के प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी हम शुरू कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m