ऑन ड्यूटी शॉपिंग करना TI को पड़ा भारी: मॉल में SP से हुआ सामना, हो गए सस्पेंड
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना के रिठौरा थाना प्रभारी को ऑन ड्यूटी ग्वालियर के एक मॉल में शॉपिंग करना भारी पड़ गया। मॉल में शापिंंग के दौरान उनकी मुलाकात जिले के एसपी से हो गई। एसपी ने टीआई को बिना अनुमति के अपना थाना छोड़ने को लेकर सस्पेंड कर दिया। रिठौरा टीआई को सस्पेंड करने खबर अब चर्चा का विषय बन गई है। राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं है कि थाना प्रभारी से तो साहब ने पूछ लिया कि छुट्टी लेकर नहीं गए। लेकिन साहब से कौन पूछेगा, मुख्यालय को किसके हवाले छोड़ गए थे।
READ MORE: फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
जानकारी के मुताबिक रिठौरा थाना टीआई जितेंद्र दौहरे मंगलवार को ग्वालियर के मॉल में परिवार के साथ शॉपिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के एसपी समीर सौरभ से हो गई। अब एसपी के अचानक सामने आते ही टीआई ने उन्हें सैल्यूट भी किया। हालांकि उस समय तो एसपी ने उनसे कुछ नहीं कहा। लेकिन बाद में एसपी ने टीआई का सस्पेंशन का आदेश निकाल दिया।
READ MORE: बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, इंदौर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, रिहाई की मांग
आदेश में बताया गया कि टीआई ने थाना छोड़ने से पहले न किसी वरिष्ठ अफसर या एसपी से अनुमति नहीं ली और बिना अनुमति के थाना छोड़ दिया। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता माना और सस्पेंड कर दिया। टीआई को पुलिस लाइन में सुबह शाम की गणना में शामिल होना होगा और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m