GFMS PORTAL – अतिथि शिक्षक के लिए एक और आवश्यक सूचना


मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक की नौकरी लाइमलाइट में आ चुकी है। मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक बनने के लिए कितने स्ट्रगल करने पड़ रहे हैं यह तो हर रोज जारी होने वाले नोटिस को देखकर पता चल ही रहा है। कभी मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री अतिथि शिक्षकों का अपमान करने के लिए बयान देते हैं और फिर लोक शिक्षण संचालनालय एक नया आदेश जारी कर देता है और सारे गेम में अतिथि शिक्षक ही शिकार बन रहे हैं। इसी क्रम में आज गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर एक नया आदेश जारी किया गया है।

GFMS PORTAL ATITHI SHIKSHAK NEW UPDATE

अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा GFMS PORTAL पर मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है।जिसके अनुसार अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले इच्छुक आवेदक अपनी उपस्थिति रिक्वेस्ट जीएफएमएस पोर्टल पर दिनांक 29 नवंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से शाला प्रभारी को प्रेषित करें तथा शाला प्रभारी  दिनांक 29 नवंबर 2024 तक आवेदक द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करें। 

मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की दुर्दशा का ताजा हाल

यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि मध्य प्रदेश के विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है जबकि अब नवंबर का महीना भी समाप्त होने को है और दिसंबर के महीने से तो HAFF YEARLY EXAM और PRE BOARD EXAM का दौर आने ही वाला है और इसके बाद यदि रिजल्ट खराब होगा तो सारा दोष अतिथि शिक्षक के माथे पर मार दिया जाएगा और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इसका तो सिर्फ एक ही मतलब है या तो अतिथि शिक्षक वोट नहीं देते या फिर उन्हें कुछ ज्यादा ही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इंटेलिजेंस प्राप्त है जो बिना स्कूल में जाए ही ही बच्चों को पास करवा सकते हैं।

अरे भाई! इतना टैलेंट तो परमानेंट टीचर के पास भी नहीं है जितना की मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक के पास है!

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *