डिप्टी सीएम ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन, कहा- देवास में उद्योग को बढ़ाने के लिए लगातार किए जा रहे कार्य
राहुल परमार, देवास। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बुधवार को देवास पहुंचे. जहां उन्होंने उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास अंतर्गत 883.62 लाख रुपये के विकास कार्यों जैसे सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, हयूम पाईप कल्वर्ट और रोड डामरीकरण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. निर्माण कार्यों से उज्जैन रोड देवास औद्योगिक क्षेत्र की कुल 156 इकाईयां लाभांवित होगी.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि देवास में उद्योग को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. देवास में औद्योगिक क्षेत्र में आज भूमि पूजन हुआ है, इसका काम कल से ही शुरू करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य करने की गति और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय-सीमा में कार्य करें. कलेक्टर खुद कार्य की मॉनिटरिंग करें. देवास औद्योगिक क्षेत्र है, यहां और विस्तार की संभावना है. इंदौर पास होने का पूरा लाभ देवास को मिल रहा है. देवास में इतना होने के बावजूद भी उद्योग क्रांति की आवश्यकता है. उद्योग आने से नागरिकों को रोजगार मिलता है.
इसे भी पढ़ें- नई रेल लाइन को मंजूरी: MP-UP और महाराष्ट्र के सात जिलों को करेगी कवर, यात्रियों को मिलेगी राहत…
विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देवास को विकास की सौगात दी जा रही हैं. औद्योगिक क्षेत्र में देवास विकसित शहर है. उद्योग के क्षेत्र में 98 प्रतिशत सक्सेस रेट है. एक समय था, जब यहां पानी, बिजली की व्यवस्था नहीं थी. आज सभी सुविधाएं हैं. औद्योगिक क्षेत्र उज्जैन रोड देवास में वर्तमान में 156 इकाईयों का संचालन किया जा रहा है. उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास अंतर्गत 883.62 लाख रुपये के विकास कार्यों का निर्माण कार्य गया है.
इसे भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में पकड़ाया शातिर बदमाश: पुलिस को देखते ही चढ़ने लगा पहाड़, पीछे-पीछे पहुंचे पुलिसकर्मी, तभी…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m