महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के नव नियुक्त DGP कैलाश मकवाना बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने सपत्नीक बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर समिति ने उन्हें सम्मानित किया।
दरअसल, एमपी पुलिस का नया मुखिया नियुक्त होने के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया। पूजन राम पुजारी ने संपन्न कराया। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासन बेनीवाल और मूलचंद जूनवाल ने उनका सम्मान किया।
बता दें कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना 1 दिसंबर को प्रदेश के नए डीजीपी की कमान संभालेंगे। वे उज्जैन जिले के निवासी हैं। वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं। इससे पहले स्पेशल DG, CID और DG लोकायुक्त भी रहे हैं। उनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 में है।