इश्क मिजाज थानेदार: Facebook से किया Block तो Insta पर करने लगा Video Call, युवती को भेजे अश्लील मैसेज; साथ रहने का बनाया दबाव, फिर जो हुआ…
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी को एसपी मनोज कुमार राय ने युवती को स्टॉक करने के मामले में निलंबित कर दिया है। हरसूद थाना क्षेत्र में युवती ने खंडवा एसपी को लिखित आवेदन दिया था। जिसमें युवती ने आरोप लगाया कि, थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ लगातार छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग (पीछा) किया जा रहा था। युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है।
युवती ने एसपी मनोज कुमार राय के पास हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत की। इस दौरान युवती ने मोबाइल पर दर्ज सारे रिकार्ड बतौर सबूत एसपी के सामने पेश किए। पीड़िता का आरोप है कि, टीआई सोशल मीडिया पर उसे स्टॉक करता था। बार-बार मैसेज करता था। जब फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे।। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे। युवती पर थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। घटना के बाद युवती एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि, कल एक महिला अपनी बेटी के साथ आई थी और उन्होंने बताया था कि हरसूद थाना प्रभारी द्वारा उनकी लड़की परेशान किया जा रहा है। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मैसेज करता है। जिसके कुछ सबूत भी इनके द्वारा दिए गए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में तुरंत एक्शन लिया गया और हरसूद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी तत्य सामने आएगे उसमें नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m