झाड़ियों में मिली युवक की लाश: चेहरे पर गहरे चोट के निशान, कपड़ों पर खून के धब्बे, जताई जा रही ये आशंका
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश झाड़ियों में मिला। शव पूरी तरह से खून से सना हुआ था। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला भोपाल के कोलार इलाके का है। जहां झाड़ियों में युवक की खून से सनी लाश मिली। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे, वहीं कपड़ों पर खून के धब्बे भी मिले।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: ‘टाइट हाथ से एक ही बार दबाना बस…’ महिला का हवाई फायर करते VIDEO वायरल, गोली की आवाज सुन कॉलोनीवासियों में दहशत
पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी मालकित सिंह ने कहा कि युवक के शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध लोगों की भी तलाश की जा रही है। मृतक कौन है यह भी जानकारी जुटाई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m