जबलपुर में खत्म हुआ वर्दी का खौफ! दिनदहाड़े घर घुसकर बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या, बचाने आई पत्नी पर किए ताबड़तोड़ वार
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शायद अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इस वजह से लगातार चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है हनुमान ताल थाना इलाके से जहां कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े घर घुसकर बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पति को बचाने के लिए पत्नी दौड़ी तो उसे भी नहीं बख्शा और ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गए। इस वारदात को बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, रविदास नगर में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग रोशन अली के घर आज चाकू, बका और डंडों से लैस होकर आए बदमाश उनके घर पहुंचे और उनकी हत्या कर दी। पति की चीख सुनकर पत्नी रानी बानो आई तो हैवानों ने उस पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिया और लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए।
जिंदा जला बुजुर्ग: ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में जलाया अलाव, सुबह कंकाल देख परिजनों के उड़े होश
बताया जा रहा है कि इलाके के कुख्यात बदमाश गौरव, गुड्डू और मनीष पथरिया ने हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मृतक पर आरोपी इसके पहले भी तीन बार जानलेवा हमला कर चुके हैं। अंदेशा है कि पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग दंपति पर हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m