BHOPAL METRO के लिए पुल बोगदा और आजाद नगर में 18 दुकानों पर बुलडोजर चला
BHOPAL METRO रेलवे ट्रैक के लिए पुल बोगदा और आजाद नगर में 18 दुकानों को बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया। सभी पक्की दुकान थी। दुकानदारों को पहले अपनी दुकान हटाने की मोहलत दी गई थी। आज बुलडोजर चलाने से पहले सामान निकालने की मोहलत दी गई थी।
भोपाल पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है। ताकि, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। शहर वृत्त एसडीएम दीपक पांडे ने बताया, पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। जिन दुकानदारों से शाम तक सामान हटाने की बात कहीं, उन्हें राहत दी गई। सामान हटाते ही जेसीबी की मदद से दुकानें तोड़ दी गई।
दुकानदारों को 10 दिन का समय दिया गया था
बता दें कि सितंबर में पुल बोगदा और आजाद नगर में कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पक्की दुकानों को हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई थी। लोगों ने खुद अपनी दुकानें हटाने की सहमति दी थी, पर उन्होंने नहीं हटाई। इसलिए मंगलवार को प्रशासन खुद इन्हें तोड़ने वाला था, लेकिन इससे पहले लोगों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।
भोपाल प्रशासन आरा मशीन हटाने में इंटरेस्टेड नहीं
आजाद नगर में कुल 108 आरा मशीनें हैं, जो शिफ्ट नहीं हो पाई है। जिस जगह ये शिफ्ट होनी है, वहां पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं नहीं है। इनके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने टेंडर कॉल किए हैं। ऐसे में अंडरग्राउंड लाइन के लिए मशीनें नहीं आ पा रही है। बता दें कि बरखेड़ी फाटक से भारत टॉकीज तक मेट्रो के रूट पर 108 आरा मशीनें हैं। करीब 48 साल में इन मशीनों की शिफ्टिंग पर 50 से ज्यादा बार चर्चाएं हो चुकी हैं। 8 लोकेशन भी देखी जा चुकीं हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार छोटा रातीबड़ में 18 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी। जहां साढ़े 5 करोड़ रुपए से सड़क, बिजली और पानी की सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन अब तक सिर्फ टेंडर की प्रोसेस ही हुई है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।