भाजपा नेता की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा: पीड़ित परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे, FIR की मांग, ये है पूरा मामला
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पार्षद और बूथ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने मामला दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल, कल भाजपा पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी और बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने दलित परिवार से मारपीट की थी। दलित परिवार की महिला से भी बूथ अध्यक्ष की मां ने भी मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की गई थी। जिसके चलते यहां परिवार दो दिन से संगीनों के साए में जी रहा है।
ये भी पढ़ें: गुरु की मौत से गुस्साए किन्नरों का एसपी कार्यालय में हंगामा, ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
वहीं सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता पहुंचे और रातभर दलित परिवार को पनाह दी। दलित परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि त्रिपुरी वार्ड के पार्षद ने दलित परिवार के साथ मारपीट की। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वहशी हरकत की। इस मामले को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया।
ये भी पढ़ें: MP में यहां रखी है संविधान की मूल प्रति: डिजिटल मोड पर उपलब्ध, हर एक पेज को Zoom कर पढ़ सकते हैं
उन्होंने बताया कि पीड़िता परिवार सुबह से शाम तक FIR दर्ज करने के लिए थानों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जैसे ही जानकारी लगी मौके पर पहुंचे। कल रात एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन पार्षद पर मामला दर्ज नहीं किया गया है। आज एसपी से मुलाकात कर बात की गई है, यदि बीजेपी पार्षद पर FIR दर्ज नहीं होती है, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m