GOLD PRICE Prediction – क्या 75000 के नीचे जाएगा, अमेरिकी बाजार के समाचार पढ़िए
17 नवंबर को भारत में गोल्ड प्राइस 75000 के नीचे आ गया था लेकिन फिर सोने के दाम बढ़ना शुरू हुई और 24 नवंबर को रिटेल मार्केट में सोने का मूल्य ₹80000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गया। एक बार फिर गोल्ड ने यू टर्न लिया है। पिछले दो दिन में लगातार प्राइस डाउन हुए हैं। आईए जानते हैं की कीमत क्यों गिर रही है और क्या एक बार फिर सोने की कीमत 75000 प्रति 10 ग्राम से कम हो जाएगी।
खतरा टला इसलिए सोना गिरा परंतु टूटेगा नहीं
अमेरिका की मीडिया में प्रकाशित हुई खबरों के अनुसार वैश्विक स्तर पर तनाव कम हो रहा है। खतरा चल रहा है इसलिए सोने के दाम में हल्की गिरावट देखी जा रही है परंतु यह गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी। अर्थात सोना गिरेगा लेकिन टूटेगा नहीं। अमेरिका के बाजार में nearest support level at $2580 – $2590 बताया जा रहा है। भारतीय बाजार के हिसाब से यह 75000 के आसपास होता है। सराफा बाजार वालों को लगता है कि 4% की गिरावट के बाद गोल्ड फिर से High होना शुरू हो जाएगा। इस हिसाब से यदि 1 महीने में 4% रिटर्न कामना है तो आज गोल्ड खरीद लीजिए और 80000 पर बेच दीजिए।
गोल्ड प्राइस कंट्रोल करने के लिए अमेरिका ने क्या किया
दुनिया भर में सोने की चमक बढ़ती जा रही है क्योंकि आम नागरिकों के अलावा विभिन्न देशों की सरकारी और संस्थाएं भी बड़े पैमाने पर गोल्ड खरीद रही है परंतु यह सब कुछ आर्थिक सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। जैसे ही शांति स्थापित होगी और विकास की प्रतिस्पर्धा फिर से शुरू होगी, लोग सोने को बेचकर बिजनेस करना पसंद करेंगे। फिलहाल अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को कम करने का विचार स्थगित कर दिया है। इसके कारण सोने के दम पर कंट्रोल है।
2024 में सोने की कीमत 750000 से कम हो जाएगी
जे.पी. मॉर्गन के अनुसार साल 2024 का कैलेंडर खत्म होने से पहले सोने की कीमत कम से कम एक बार $2500 प्रति औंस तक नीचे जाएगी। इस पूर्वानुमान के आधार पर यदि अपन कैलकुलेट करें तो सोने की कीमत 67000 प्रति 10 ग्राम के आसपास हो जाएगी। इसमें भारत सरकार की इंपोर्ट ड्यूटी, GST और अन्य शुल्क जो लगभग 12% होते हैं, जोड़ देंगे तो 10 ग्राम सोने की कीमत 75000 से कम लेकिन 74500 से अधिक रहेगी।
डिस्क्लेमर – यह समाचार केवल बाजार की स्थिति और एक विशेषज्ञ द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान को बताने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम आपको किसी भी प्रकार की खरीदारी और बिक्री करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं। कृपया किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श जरूर लें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।