MP TOP NEWS TODAY: CM मोहन ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से की मुलाकात, दिग्विजय सिंह ने उठाए EVM पर सवाल, फिर सवालों से घिरा BTR,भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 25 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से की मुलाकात
मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश पटल पर स्थापित करने के अपने अभियान को नई ऊंचाई देने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव यूके दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की। पढ़े पूरी खबर
फिल्म अभिनेता संजय दत्त पहुंचे खजुराहो
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने फिल्म अभिनेता संजय दत्त खजुराहो पहुंचे। स्पेशल चार्टर प्लेन से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे संजय दत्त पदयात्रा में शामिल होने कार द्वारा मऊरानीपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के प्यार की वजह से यहां आया हूं। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए EVM पर सवाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर EVM का राग छेड़ दिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ने X पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र के चुनाव में वही हुआ जो भाजपा चाहती थी। उन्होंने 148 उम्मीदवार खड़े किए जिनमें से 132 जीत गये। स्ट्राइक रेट 89 प्रतिशत। वे यदि चाहेंगे तो शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार ) के बिना भी सरकार बना सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलटी
मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी जायरीन महिला अकीला बी की मदीना के पास बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलट गई थी, जिससे गंभीर रूप से घायल अकीला बी का हाथ काटना पड़ा था। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्हें दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
फिर सवालों से घिरा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों हुई 10 हाथियों की मौत के बाद अब भी व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। बांधवगढ़ के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जहां बाघ शिकार कर रहा है वहां जिप्सी पर्यटकों को लेकर पहुंच गई। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिससे पर्यटकों की जान भी जा सकती थी। पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में तीन मौत
रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बरगवाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
27 नवंबर को तय होगी जिला अध्यक्षों के लिए गाइडलाइन
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी के जिला अध्यक्षों के लिए 27 नवंबर को गाइडलाइन तय होगी। जिलाध्यक्ष चुनाव की तारीख भी तय होंगी। इसी कड़ी में 27 नवंबर को बीजेपी ने कार्यशाला बुलाई है। कार्यशाला में सभी जिलाध्यक्ष, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में तय होगा मंडल और जिलाध्यक्षों के चुनाव कैसे होंगे। किस-किस की क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
कूनो से आई खुशखबरी
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी आई है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता ‘निर्वा’ ने शावकों को जन्म दिया है। जिसके बाद कूनो में एक बार फिर चीतों का कुनबा बढ़ गया है। हालांकि, शावकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। पढ़ें पूरी खबर
CMO के वाहन के आगे लेट गए दुकानदार
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर ठेला लगाने वाले दुकानदार CMO की गाड़ी के आगे लेट गए। पीड़ित चिल्लाते रहे “मेरे ऊपर से गाड़ी निकाल दो।” इस दौरान मौके पर लंबा जाम लग गया। दुकानदारों को हटाने में पुलिसकर्मियों के पसीने भी छूट गए। बमुश्किल उन्हें सड़क से हटाया गया और अधिकारी वहां से निकल पाईं। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेताओं की खुलेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भाजपा नेता दलित परिवार को सड़क पर घसीट-घसीटकर मारते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं इन भाजपा नेताओं के साथ महिला नेता भी दलित परिवार पर कहर बरपाते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल मामला जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्रिपुरा वार्ड का है। जहां पर भाजपा पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी और बीजेपी बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी अपने 10 साथियों के साथ दलित परिवार के घर जा धमके और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m