Lok Sabha Election 2024: MP में चुनाव नहीं लड़ेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी ने दिए आदेश
बुरहानपुर। AIMIM स्टेट कोर कमेटी सदस्य सोहेल हाशमी ने बड़ी घोषणा की है। AIMIM पार्टी मध्यप्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो वह सिर्फ अफवाह ही रहेगी।
जिला अध्यक्ष, अधिवक्ता जहीरुद्दीन ने आगे कहा कि AIMIM की मतदाताओं से अपील है कि पूरी ताकत से मतदान करें। उन ताकतों के खिलाफ मतदान करें जो मुल्क को तोड़ने की बात कर रही हैं। मुल्क को पीछे करने की बात कर रही है। मुल्क में भाईचारा खराब करने की बात कर रही है।
MP में GST का छापा: दुकानों में खंगाले जा रहे दस्तावेज, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत
एमपी में चुनाव नहीं लड़ने की वजह पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यह फैसला लिया है। हम उनके आदेश पर हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। वहां से जो आदेश मिले हैं वह मैं आपके सामने रख रहा हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H