AIIMS BHOPAL के डॉक्टरों ने सहजन की पत्ती से ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का फार्मूला बनाया


All India Institute of Medical Sciences Bhopal के डॉक्टरों ने महिलाओं की एक बड़ी समस्या का समाधान खोज निकाला है। उन्होंने सहजन पट्टी से ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का फार्मूला बना लिया है। टेस्ट एंड ट्रेल की लंबी प्रक्रिया के बाद उनके रिसर्च रिपोर्ट पब्लिक की गई है। 

डॉ नेहा मसारकर द्वारा की गई रिसर्च प्रक्रिया का विवरण

डॉ नेहा मसारकर, जैव रसायन विभाग, एआईआईएमएस भोपाल एवं इस फार्मूले की शोधकर्ता ने बताया कि रिसर्च के लिए 30 इम्यून कॉमप्रोमाइ्ज्ड चुहे इंपोर्ट किए गए। इस विशेष प्रकार के चूहों को विशेष रूप से शोध के लिए तैयार किया जाता है। इन चूहों में पहले 15 दिन तक कैंसर के ट्यूमर को डेवलप किया गया। इसके बाद एक ग्रुप में सिर्फ कीमोथेरेपी और अन्य ड्रग्स से इलाज किया गया। वहीं दूसरे ग्रुप में सहजन की पत्ति से निकाले गए कंपाउंड और कीमोथेरेपी के संयोजन से इलाज किया गया। वहीं, अन्य दो ग्रुप के चूहों पर पत्ति से निकाले गए दो कंपाउंड को अलग-अलग उपयोग किया गया। जिसके बाद 6 माह तक चूहों पर निगरानी रखी गई। तब यह रिजल्ट सामने आए। 

प्रोफेसर डॉ. सुखेस मुखर्जी के मार्गदर्शन में रिसर्च की गई

शोधकर्ता एम्स भोपाल के जैव रसायन विभाग की डॉ नेहा मसारकर ने स्तन कैंसर के खिलाफ पारंपरिक कीमोथेरेपी एजेंट्स के साथ मोरिंगा ओलिफेरा के जैव सक्रिय यौगिकों के संयोजन के प्रभाव पर रिसर्च किया है। एम्स प्रबंधन द्वारा यह शोध जारी किया गया। जैव रसायन विभाग की नेहा मसारकर ने यह शोध विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. सुखेस मुखर्जी के मार्गदर्शन में किया। डॉ. मुखर्जी ने बताया कि स्तन कैंसर के खिलाफ पारंपरिक कीमोथेरेपी एजेंट्स के साथ सहजन की पत्ति से निकाले गए कंपाउंड का असर देखना था। 

ब्रेस्ट कैंसर का आसान इलाज

एम्स भोपाल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा है कि डॉ नेहा मसारकर का यह शोध न केवल कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करता है, बल्कि यह एम्स भोपाल की वैज्ञानिक प्रगति और नवाचार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। प्राकृतिक यौगिकों और पारंपरिक उपचारों का यह संयोजन कैंसर के इलाज को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *