चोरी के 20 लाख का बिजली तार जब्तः मालवाहक वाहन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। जिले की श्यामपुर पुलिस ने अलग अलग स्थान पर हुई दो चोरियों का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्यामपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपए का सामान (बिजली तार) जब्त किया है।
SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि 14 जून को विद्युत विभाग कार्यालय श्यामपुर से आवेदन मिला था कि सीहोर श्यामपुर रोड पर से बिजली के खंभों पर से कोई अज्ञात व्यक्ति ने तार चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी तरह ग्राम बैरागढ़ खुमान के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर बिजली के खंभों से तार चोरी होने के प्राप्त आवेदन की रिपोर्ट पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। दोनों स्थान से बिजली के तारों की चोरी के मामले में थाना श्यामपुर प्रभारी के नेतृत्व में हमने टीम बनाई जिसने आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के पास से 20 लाख के तार पर और पिक-अप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m