गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पर कार्रवाई: एक साल के लिए किया गया जिला बदर, जानें क्या है पूरा मामला
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता राधेश्याम काकोडिया को कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। राधेश्याम काकोडिया, पिता कौड़ीलाल काकोडिया, उम्र 36 वर्ष, ग्राम तिघरा, थाना धनौरा, तहसील घंसौर, जिला सिवनी (मप्र), वर्तमान में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यालय, उमरिया थाना क्षेत्र में निवास कर रहे थे। उनके खिलाफ यह कार्रवाई जिला उमरिया और अन्य समीपवर्ती राजस्व क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
READ MORE: दलालों ने सरपंच से की लाखों की ठगी: नोटिस और कार्रवाई से बचाने ऐंठ ली 4 लाख रुपए से ज्यादा की रकम, मामला खुला तो उड़े होश
आदेश के अनुसार, राधेश्याम काकोडिया को एक वर्ष के लिए जिला उमरिया और समीपवर्ती शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी, और डिंडोरी की राजस्व सीमाओं से बाहर रहना होगा। न्यायालयीन मामलों की पेशियों पर उपस्थिति की अनुमति केवल थाना कोतवाली उमरिया को लिखित सूचना देने के बाद दी जाएगी। वहीं आदेश प्रभावी रहने तक बिना अनुमति इन क्षेत्रों में प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। यह कार्रवाई जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।
जानें क्यों हुई कार्रवाई
दरअसल राधेश्याम काकोडिया की अगुवाई में 26 सितंबर, 2023 को उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया था। इस घटना में 16 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें उमरिया के एडिशनल एसपी और दो टीआई भी शामिल थे। वहीं इस कार्रवाई पर राधेश्याम काकोडिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दुर्भावनापूर्ण यह कार्रवाई की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m