जुड़वा बच्चों की मौत का मामला: मां ने ही टंकी में डुबाकर की थी हत्या, वजह जान पुलिस के भी उड़े होश
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में 4 माह के जुड़वा बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मासूमों की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं की सगी मां मुस्कान ने की थी। जब इसकी वजह सामने आई तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। आरोपी महिला ने बताया कि वह उन्हें संभाल नहीं पा रही थी। जिससे परेशान होकर पानी में डुबाकर बच्चों को मार डाला।
पति और सास नहीं संभाल रहे थे तो पानी के ड्रम में फेंक दिया
आरोपी महिला ने पुलिस को दिए बयान में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह अपने पति और सास से बार-बार बच्चों को संभालने की बात कहती थी। लेकिन, दोनों उसकी बात को अनसुना कर देते थे। यही वजह है कि वह दोनों बच्चों को संभालने में परेशानी महसूस करती थी और इसी वजह के चलते मुस्कान ने अपने दोनों चार माह के जुड़वा बच्चों को पानी के ड्रम में फेंक दिया।
पति को सुनाई बच्चों के गुमशुदा होने की कहानी
जब उसका पति घर पहुंचा तो उसने झूठी कहानी बताई कि दोनों बच्चे घर पर नहीं हैं। इसके बाद पति ने घर में तलाशी ली तो दोनों बच्चे पानी की टंकी में मिले। यह देख उसने पुलिस को बिना कुछ बताए गुपचुप तरीके से दोनों को ले जाकर कब्रिस्तान में दफन कर दिया।
जुड़वा बच्चों की मौत का मामला: SP ने किया सीन रिक्रिएशन, पीएम रिपोर्ट के बाद सुलझेगी गुत्थी?
माता-पिता गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की भनक लगते ही दोनों बच्चों के शवों को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया और मां से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। माणक चौक थाना पुलिस ने कलयुगी मां और बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m