लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: 26 हजार रिश्वत लेते मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार, ड्रग इंस्पेक्टर को भी बनाया आरोपी
प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार शाम को फिर लोकायुक्त टीम की आमद दिखाई दी। इस बार लोकायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत लेने वाले मेडिकल कैमिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को 26 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
READ MROE: बिना लाइसेंस चल रही दवा फैक्ट्री पर ड्रग विभाग का छापा, भारी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन और पाउडर जब्त, प्रशासन ने किया सील
बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हारा द्वारा मेडिकल लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर जिले के हरसौला निवासी मेडिकल संचालक और फरियादी लखन पाटीदार से रुपयों की मांग की गई थी। यह रुपए उसने मेडिकल कैमिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी को देने को कहा था। जब फरियादी रुपए लेकर पहुंचा तो मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया। लोकायुक्त ने उन्हें भी बराबर का आरोपी मानते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हारा सहित मनीष चौधरी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
READ MORE: देवर की शादी में जमकर नाची महिला, कहा- ‘कपड़े चेंज करके आती हूं’, फिर 9 माह की बच्ची के साथ कुएं में मिला शव
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार व उसके साथी मनीष चौधरी के खिलाफ भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m