EXCLUSIVE: MP बोर्ड के पाठ्यक्रम में सनातन का अपमान! साधु, संतों, महात्माओं को बताया ढोंगी, VHP ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड के पाठ्यक्रम में सनातन के अपमान का मामला सामने आया है। 09वीं कक्षा से 12वीं के केमिस्ट्री सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम में बाबा, साधु, संतों, महात्माओं को ढोंगी बताया गया है। जागरूकता के पाठ्यक्रम में लिखा गया है, “ढोंगी बाबा गांव में इस प्रयोग को दिखाकर ग्रामीण जनता को यह बताता है कि वह बहुत सिद्ध बाबा है। ग्रामीण जनता उनके बहकावे मे आ जाती है और इसका लाभ उठाकर ढोंगी बाबा उन्हें ठग लेते हैं। बच्चों को यह प्रयोग दिखाकर यह बताया जाना चाहिए कि आग रासायनिक क्रिया से उत्पन्न हुई है, मंत्र शक्ति से नहीं।”
VHP ने जताई आपत्ति
मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई है। प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जागरूकता की दृष्टि से विषय में हिंदू धर्म के साधु, संत, बाबा शब्दों का उपयोग किया है। कई धर्म में भ्रम फैलाने वाले हैं। सभी संतो को कटघरे में कैसे खड़ा किया गया? ईसाई के भी हैं और मुसलमानों के भी हैं जो लूटने का काम करते हैं और उनके कई सबूत वीडियो भी हमारे पास है। लेकिन सिर्फ साधु, महात्मा, संत, बाबा का शब्द का उपयोग किया गया है।
‘धर्म विशेष के प्रति घृणा की भावना दिखाती है’
उन्होंने आगे कहा कि यह धर्म विशेष के प्रति घृणा की भावना दिखाती है। सरकार से हमारी मांग है कि इसमें तत्काल बदलाव किया जाना चाहिए। जिसने पाठ्यक्रम में सनातन विरोधी मानसिकता को शामिल किया है, उन पर जांच कर उनकी मानसिकता की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए। बता दें कि 2021- 22 में यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m