युगपुरुष आश्रम में फिर 12 वर्षीय बच्ची की मौतः शव पीएम के लिए भिजवा कर पुलिस जांच में जुटी, पहले भी 10 बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में युगपुरुष धाम आश्रम में फिर 12 वर्षीय बच्ची की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घाटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। मल्हारगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। फिलहाल बच्ची की मौत का मामला संदिग्ध लग रहा है।
बता दें कि शहर में संचालित युगपुरुष आश्रम में पहले भी 10 बच्चों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है। उस समय आश्रम की संदिग्ध व्यवस्था को लेकर भी सवालिए निशान खड़े हुए थे। अब भी आश्रम में कुल कितने बच्चे रहते हैं। संचालक कौन है। आर्थिक पूर्ति कहां से होती है। आश्रम में किस स्तर के बच्चों को किसके अनुशंसा पर रखे जाते हैं, यह सवाल उठ रहे हैं।
मशीन खरीदी में धांधलीः कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने ढाई लाख की मशीन को खरीदा 10 लाख में, बिना इंस्टाल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m