Politics of MP: कांग्रेस विधायक ने धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता यात्रा’ को बताया बीजेपी प्रायोजित, BJP प्रवक्ता बोले- दिग्विजय के बेटे जयवर्धन कैसे शामिल हुए
शब्बीर अहमद, भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘हिंदू एकता यात्रा’ पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रायोजित बताया है। कहा कि- भारत में हिंदू खतरे में नहीं, बीजेपी को बचाने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा निकली है। भारतीय धर्म ग्रंथों में हिंदू शब्द का जिक्र ही नहीं है। दलितों के मंदिरों में पुजारी बनने पर बोले- दलितों को मंदिरों में घुसने तक नहीं दिया जाता,क्या वे चप्पलों की रखवाली के लिए जाएंगे। जातियों को खत्म करने वाला इस धरती पर कोई पैदा नहीं हुआ है। एससी-एसटी को यूनिवर्सिटी का कुलपति और जिलों का कलेक्टर बनाओ।
इधर बरैया के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि- धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह शामिल हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि- यात्रा बीजेपी के लिए है तो जयवर्धन सिंह कैसे शामिल हुए। कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगे नतमस्तक रहते हैं और फूल सिंह बरैया यात्रा को बीजेपी की बता रहे हैं। कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए भी स्प्ष्ट रणनीति बनाना चाहिए। कहा कि ये वहीं फूल सिंह हैं जिसने एमपी में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर अपने चेहरे पर कालिख पोतने का ऐलान किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m