कहां खाक छान रहा है स्वास्थ्य अमला? अज्ञात बीमारी की चपेट में आया गांव, अब तक 3 लोग गवां चुके हैं जान, स्वास्थ्य मंत्री जी और कितनी मौत का इंतजार?
राहुल परमार, देवास। जिले के ग्राम सादी खेड़ा में इस वक्त एक अज्ञात बीमारी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. गांव में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब ग्रामीणों में डर का माहौल है. गांव में करीब 90% लोग बीमार बताए जा रहे. तीन लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य अमला नहीं जागा है. आखिर जिम्मेदार और कितनी मौत का इंतजार कर रहे हैं?
देवास मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम शादी खेड़ा में एक अज्ञात बीमारी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. बीते कुछ दिनों में तीन लोगों की मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. गांव के अधिकांश लोग इस बीमारी को डेंगू बता रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, पूरे गांव में करीब 90% लोग बीमार हैं. 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक इस बीमारी ने सभी को अपनी चपेट में ले रखा है.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में कलेक्टर साहब: 11 अधिकारियों को महंगी पड़ी लापरवाही, जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
गांव में फैली गंदगी और नालियों में भरा गंदा पानी और सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. हर एक घर पर कई लोग बीमार होने की पुष्टि की गई है. इस बीमारी के चलते गांव के लोग अपनी जमा पूंजी गवां चुके हैं. गांव की सुख शांति के लिए पूजा-पाठ कराने के लिए भी लोग धर्म गुरुओं के पास भी पहुंच रहे हैं. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर जिम्मेदार कब गांव पहुंचेंगे?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m