नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट का आदेश- मेडिकल यूनिवर्सिटी ही देगी नर्सिंग कॉलेजों को 2024-25 की संबद्धता
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नर्सिंग कॉलेजों को 2024-25 की संबद्धता मेडिकल यूनिवर्सिटी ही देगी। न्यायालय ने कहा कि संशोधन अधिनियम के प्रावधान इस वर्ष लागू नहीं हो सकेंगे। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका पर जस्टिस संजय द्विवेदी एवं जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की विशेष बेंच में मामले की सुनवाई हुई।
READ MORE: पुराने नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता रिन्यूअल के लिए हाईकोर्ट से राहत: रिन्यूअल फॉर्म भरने 100 बेड के स्वयं के अस्पताल की नहीं जरूरत
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पिछले दो सत्रों की नर्सिंग परीक्षाओं के परिणाम मेडिकल यूनिवर्सिटी ही जारी करेगी। इसमें सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों के रिजल्ट शामिल है। कोर्ट ने कहा सीबीआई जांच में कमी पाए गये कॉलेजों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। मामलों की सुनवाई के दौरान सभी तथ्यों को सुनने के बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m