थाने में एक कार्यक्रम ऐसा भी: महिला कांस्टेबल की गोद भराई का आयोजन, फिर चौकी में जमकर थिरके पुलिसकर्मी
सुशील खरे, रतलाम। एमपी के रतालम जिले में थाने में एक महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें थाना प्रभारी ने पिता की भूमिका निभाई. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी जमकर थिरके. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं अब इस अनूठे आयोजन लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बता दें कि दीनदयाल नगर थाने में गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दरअसल, महिला आरक्षक शानू जमरा धार जिले की रहने वाली हैं. पति भी पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. शानू के सास-ससुर भी दूर रहते हैं. जिससे वह उदास थी कि उनकी गोद भराई कार्यक्रम नहीं हो सकेगी. ऐसे में साथी पुलिसकर्मियों ने गोद भराई कार्यक्रम का आयोजित किया. थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने गोद भराई की सभी रस्में भी अदा की.
इसे भी पढ़ें- सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मारपीट: मंदिरों के जमीन की अस्थाई नीलामी के दौरान हुआ विवाद, दबंगों ने पीटा
वहीं थाना प्रभारी रविंद्र दंतोडिया ने पिता की भूमिका निभाई. जिसके बाद पुलिसकर्मी जमकर गाने की धुन पर थिरके. थाना प्रभारी ने बताया कि सामान्य तौर पर सभी लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं. यह स्टॉफ एक परिवार है. सभी लोग परिवार की तरह मिलजुल कर रहते हैं और काम करते हैं. शानू भी बहन जैसी है, इसीलिए सभी ने मिलकर यह आयोजन आयोजित किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m