कब दूर होगी खाद की किल्लत? घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे किसान, अधिकारियों पर लगे लापरवाही के आरोप
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत देखी न रही है। इसी बीच नर्मदापुरम में डीएपी खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं। टोकन लेने के बाद भी किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही। सुबह 5 बजे से किसान खाद लेने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे, लेकिन इसके बाद भी किसानों को केंद्र से बिना खाद लिए ही वापस घर लौटना पड़ा रहा है।
मामला जिले की तहसील इटारसी का है। जहां केंद्र पर खाद मिलने की उम्मीद से किसान लाइनों में खड़े होकर अपने नंबर आने का इंतजार घंटों खड़े होकर कर रहे। आलम यह है कि खाद के लिए किसानों को सुबह चार बजे से ही केंद्र पहुंचना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि, पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं होने से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। केंद्रों पर जो खाद का वितरण हो रहा है उसे भी किसान प्रशानिक अधिकारियों की लापरवाही बता रहा है।
रोजाना जिले के सभी खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी लंबी लाइन देखने को मिल रही है। किसान प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरह की व्यवस्थाओं को देख नाराजगी व्यक्त कर रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m