70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से ज्यादा आयु वाले सीनियर सिटीजन के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया है। इसके अंतर्गत बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत मिलेगी। राजधानी भोपाल में आयुष्मान वय वंदना कार्ड तेजी से बनाए जा रहे हैं।
वहीं यदि परिवार में किसी के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो वय वंदना योजना के तहत नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद परिवार और बुजुर्गों को संयुक्त रूप से 10 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
राजधानी में नगर निगम, वार्ड कार्यालयों और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शिविर लगाकर कार्ड निर्माण किया जा रहा हैं। अब तक भोपाल जिले में 13,000 से अधिक वय वंदना कार्ड बनाए गए है।
यह सुविधा गरीब और अमीर, दोनों वर्गों के बुजुर्गों के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं। आयुष्मान और वय वंदना योजना का उद्देश्य बुजुर्गों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सेवा को सरल और सुलभ बनाना है। बुजुर्गों और परिवार की चिकित्सा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में यह सरकार की सक्रिय पहल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m