मोहन सरकार का बड़ा फैसला: जून-दिसंबर में रिटायर कर्मचारियों को मिलेगी वार्षिक वेतनवृद्धि, आदेश जारी…
भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जून-दिसंबर में रिटायर कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
राज्य शासन ने शासकीय सेवकों न्यायालयीन निर्णयों के आधार पर 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त के बाद आगामी तिथि पर वेतन वृद्धि स्वीकृत संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इसमें सेवा निवृत्त हुए शासकीय सेवकों को 1 जुलाई और 1 जनवरी की स्थिति में उनकी पात्रता के अनुसार काल्पनिक वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाकर पेंशन के निर्धारण व पुनरीक्षण के लिए स्वीकृत आदेश जारी करने के संबंध में प्रशासकीय विभाग को अधिकृत किया गया है।
सातवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारी अगर 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें जुलाई और जनवरी में दी जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके लिए काल्पनिक वेतनवृद्धि दी जाएगी। इस आधार पर उन्हें पेंशन में भी लाभ होगा, लेकिन इसका नकद लाभ एक मई 2023 या उसके बाद से प्रभावशील होगा।
आपको बता दें कि मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद सोमवार को वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुख, कमिश्नर और कलेक्टरों को ऐसे सभी कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ देने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार प्रतिवर्ष जुलाई और जनवरी में वार्षिक वेतन वृद्धि देती है, लेकिन जून और दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलता था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m