बना रहा था Reel बन गया मौत का Live Video: पानी में कूदा युवक फिर वापस नहीं निकला, SDRF टीम कर रही तलाश


एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के गुनागोपीसागर डैम में आज शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्त के साथ डैम पर रील बनाने के लिए गया था। युवक ने अपने दोस्त से कहा कि वह तैरना जानता है और वह पानी में उसका वीडियो बनाए। लेकिन युवक को अंदाजा नहीं था कि पानी गहरा है, और कूदने के बाद वह डूबने लगा।

शराब दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने मारी गोली: थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम, शराब की बोतलें और पैसे लूटकर हुए फरार 

जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के कुसमौदा इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय दीपेश लोधा की है। दीपेश अपने दोस्त के साथ शाम करीब 5 बजे गोपीसागर डैम पर गया था। दोनों डैम के पानी की निकासी वाली साइड पर पहुंचे, जहां से नहर निकलती है और वहां पानी भी काफी गहरा था। दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि वह वीडियो बनाने के लिए पानी में कूदेगा। दीपेश ने यह भी बताया कि उसे तैरना आता है, लेकिन जब वह पानी में कूदा तो उसे गहरे पानी का अंदाजा नहीं था।

8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई

दीपेश के दोस्त को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह मदद नहीं कर सका। दीपेश जब डूबने लगा, तब उसके दोस्त ने डैम के ऊपर से लोगों को सूचना दी। लोग तुरंत नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक दीपेश पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और धरनावदा थाना प्रभारी SI प्रभात कटारे के नेतृत्व में पुलिस ने घटना की जानकारी दी। घटना के बाद, गुना से SDERF (Special Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। फिलहाल, दीपेश की तलाश की जा रही है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *