MP NEWS – बिजली कर्मचारियों को 25 लाख तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस


मध्य प्रदेश पावर कंपनी- कैशलेस स्वास्थ्य योजना शुरू होने जा रही है। इसके तहत मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को 25 लाख तक का फ्री और कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। अर्थात वह भारत के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में 25 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं। इसके बदले में उन्हें 25 पैसे भी नहीं देने होंगे। 

बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारी और पेंशनर्स को भी फ्री हेल्थ इंश्योरेंस

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाई गई यह योजना विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब सभी लाभार्थी 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विद्युत कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार इस योजना की मांग की जा रही थी।

इंश्योरेंस का प्रीमियम सैलरी या पेंशन से कटेगा

यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। योजना में निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प हैं। विकल्प एक में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 1000 और 25 लाख रुपए तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह देना होगा। विद्युत कर्मी इसमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं । स्वास्थ्य के लिए वर्तमान में लागू व्यवस्था भी जारी रहेगी। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *