बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: एक जवान घायल, गोंदिया रेफर, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
भोपाल/बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है। घायल जवान के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार उठाएगी।
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु गोंदिया रेफर कर दिया गया है, उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर 30 लाख की ली फिरौती: फिर की 10 करोड़ की डिमांड, एक पुलिसकर्मी का भी नाम आया सामने
मध्यप्रदेश शासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना के बाद पुलिस की 10 सशस्त्र टीम उस जंगल क्षेत्र में सर्चिंग व काम्बिंग अभियान चला रही है। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और नक्सलवादियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m