बेलगाम शिक्षकों पर कब लगेगा लगाम? घंटों तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे छात्र, फिर भी नहीं पहुंचे जिम्मेदार, कब चलेगा हंटर?
शशांक द्विवेदी, राजनगर। मध्य प्रदेश के राजनगर में नौनिहाल बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं. क्योंकि वहां शिक्षकों की मनमानी चल रही है. दरअसल, छात्र घंटों तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे. लेकिन जिम्मेदार टीचर विद्यालय नहीं पहुंचे. ऐसे में उन्हें मजबूर होकर घर वापस लौटना पड़ा.
यह पूरा मामला देवगांव के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां सुबह 10 बजे से छात्र स्कूल खुलने का इंतजार करते रहें. लेकिन दोपहर के 1 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुला. जिसके बाद इसकी जानकारी पास के स्कूल में दी गई. वहां से तब तक शिक्षक मौके पर पहुंचते, तब तक छात्र वापस घर जा चुके थे.
इसे भी पढ़ें- बांधवगढ़ अभयारण्य में 11 हाथियों के मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी में वन विभाग, कवायद तेज
वैसे से तो स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे का है, लेकिन शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते. जबकि इस स्कूल में 2 टीचर पदस्थ हैं. शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने से बच्चों के पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगें या नहीं? या फिर ऐसे ही उनकी मनमानी चलती रहेगी?
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री जी… ये है आपका विकास! 6 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, आदिवासी किशोरी ने तोड़ा दम, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m