जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष: फावड़ा, डंडा और तलवार से किया हमला, घटना में 7 लोग घायल
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को खूनी संघर्ष हो गया। डंडा, तलवार और फावड़ा लेकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना में सात लोग घायल हो गए है। दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हैं। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
READ MORE: फर्जी बैंक अकाउंट बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़: दस्तावेज को एडिट कर बनाते थे फेक डॉक्यूमेंट, देशभर में बेचे 1800 खाते, 7 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक चांदपुर गांव में नन्नूलाल पाल की खेती की जमीन है। इस जमीन पर बीते करीब 20 सालों से राजेंद्र मीणा और उसके परिवार का कब्जा है। इसी गांव में रहने वाले विनोद मीणा और निवास मीणा की दोस्ती नन्नूलाल से थी। उसके कहने पर वह बीते कई महीनों से राजेंद्र मीणा से जमीन मुक्त कराने के प्रयास कर रहे हैं।
READ MORE: नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस का बड़ा एक्शन: 24 घंटे में ढाई दर्जन के खिलाफ केस दर्ज, CM के निर्देश पर मादक पदार्थो के कारोबार पर कड़ा प्रहार
इसी बात को लेकर गांव के विनोद-निवास और राजेंद्र के परिवार में विवाद चल रहा है। शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते मीणा परिवार के दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमें राजेंद्र के परिवार के पांच लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m