कमलनाथ को पता ही नहीं कब आएंगे उपचुनाव परिणाम! पत्रकारों के सामने फिसली जुबान, कहा- ‘ रुकते हैं 24 तारीख तक’
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे। हालांकि इस दौरान चुनाव परिणाम की तारीख को लेकर उनके मुंह से 23 की जगह 24 नवंबर निकल गया।
READ MORE: PRO पूजा थापक सुसाइड केस में नया मोड़: निखिल से पहले नायब तहसीलदार से रचाई थी शादी, पति से छिपाई थी बात
कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि रिपोर्ट सही आ रही है 24 तारीख तक रुकते है, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। लेकिन पूर्व सीएम ने इसे 24 बता दिया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या कमलनाथ को उपचुनाव परिणाम की तारीख पता नहीं है ?
READ MORE: MP में गीता पर महाभारतः जानिए बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे को क्या दिए उपदेश, क्या है श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित शिक्षा प्रतियोगिता
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि सभी पार्टियां तो अपने दावे करती है, लेकिन फैसला जनता के हाथ में होता है, और जनता समझदार है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे किया था। जहां पर जगह की कमी बताई थी। इस पर कमलनाथ ने कहा है कि कहीं और विकल्प तलाशेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m