MP में गीता पर महाभारतः जानिए बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे को क्या दिए उपदेश, क्या है श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित शिक्षा प्रतियोगिता
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार होने जा रही श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित शिक्षा प्रतियोगिता पर सियासी महाभारत छिड़ गई है. स्कूल शिक्षा विभाग और इस्कॉन के सहयोग से प्रतियोगिता सरकारी स्कूलों में कराई जाएगी. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले छिड़े सियासी युद्ध के बीच बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे को उपदेश दे डाले हैं. इस प्रतियोगिता को कांग्रेस ने संघ के इधारे पर लोगों को बांटने के लिए होने वाला काॅप्टीशन बताया है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को गीता ज्ञान का उपदेश दे डाला है.
श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट का आयोजन मध्य प्रदेश में नवंबर के आखिरी सप्लाह में होगा. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मानित करेंगे. प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए जबकि तीसरा पुरस्कार 31 हजार रुपए के दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा है कि देश में सभी वर्ग अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं. इस अभियान का उददेश्य क्या है, यही समझ में नहीं आ रहा.
बीजेपी कौन से नए हिंदू पैदा कर लेगी. यह सिर्फ लोगों को आपस में भिड़ाने का आरएसएस का हिडन एजेंडा है, जिसे सरकार लागू कर रही है. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रतियोगिता पर कांग्रेस को आपत्ति होना स्वाभाविक है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन सनातन विरोधी ही है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जोड़ने वाले राजनीति कैसे समझ आएगी. कांग्रेस की जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गीता के प्रसंग और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से छात्रों को अवगत कराना है.
ऐसी होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण ऑनलाइन होगा, जो छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन प्रतियोगिता 26 से 29 नवंबर तक होगी. हर दिन अलग-अलग कक्षाओं के लिए प्रतियोगिता होगी. 26 नवंबर को 9वीं, 27 नवंबर को 10वीं, 28 नवंबर को 11वीं और 29 नवंबर को 12वीं कक्षा की प्रतियोगिता होगी. प्रत्येक छात्र को 45 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. ऑनलाइन परीक्षा के बाद प्रत्येक जिले से एक-एक यानी कुल चार टॉपर्स का चयन होगा. प्रदेशभर से कुल 220 छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए चयनित किया जाएगा.
दूसरा चरण 10 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित होगा. इस दौरान सभी चयनित छात्रों के यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था सरकार और इस्कॉन की ओर से की जाएगी. उज्जैन में आयोजित ऑफलाइन परीक्षा के बाद 11 दिसंबर को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही सभी चयनित छात्रों को उज्जैन के प्रमुख स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे. प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी. इस्कॉन की ओर से गीता के प्रसंगों पर आधारित स्टडी मटेरियल सभी जिलों के डीईओ, बीईओ और स्कूलों के प्रिंसिपलों को उपलब्ध कराया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m